Monday, May 20, 2024
HomeCareerNational Means cum Merit Scholarship (NMMS)

National Means cum Merit Scholarship (NMMS)

National Means cum Merit Scholarship (NMMS) नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है। जिसमें जिसे मई 2008 में प्रारंभ किया गया था। यह योजना मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही है।

क्या है योजना का उद्देश्य 

 इस  योजना  का  मुख्य उद्देश्य  कक्षा 8 में अध्यन  कर रहे । गरीब  और  पिछड़े तबके  के  छात्र / छात्राओं  को ड्रॉपआउट से रोकना हैं तथा उच्च माध्यमिक स्तर तक छात्रवृत्ति प्रदान करना है। इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत जो छात्र NMMS की परीक्षा उत्तीर्ण  कर  लेता है। उसे  कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक ₹12000  प्रति  वर्ष ( ₹ 1000 प्रति माह)  की छात्रवृत्ति मिलती है। 

कितनी है National Means cum Merit Scholarship छात्रवृत्ति की संख्या

 इस छात्रवृत्ति के लिए विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का कोटा अलग-अलग है। जैसे राजस्थान के लिए 5471 है। छात्रवृत्ति के लिए प्रत्येक जिलेवार और श्रेणीवार वर्गीकरण किया गया है। सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इस छात्रवृत्ति के लिए अपने अपने स्तर पर परीक्षा का आयोजन करते हैं।

छात्रवृत्ति की राशि

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्रवृत्ति की कुल राशि वर्तमान में ₹48000 हैं। जो पात्र उम्मीदवार को कक्षा 9 से 12 तक प्रत्येक वर्ष ₹12000 मिलती है। यदि छात्र / छात्रा नियम व शर्तों के अधीन न्यूनतम प्रतिशत अंक आगामी कक्षा में नहीं बना सकते है। तो उनको छात्रवृत्ति मिलना बंद हो जाती है। यदि कोई छात्र कक्षा आठ या उसके बाद किसी अन्य कक्षा में निजी विद्यालय में अध्ययन करने चला जाता है तब भी उसकी छात्रवृत्ति बंद हो जाती है।

छात्रवृत्ति के लिए क्या-क्या योग्यताएं हैं

ऐसे जरूरतमंद छात्र/ छात्रा जो पढ़ाई में मेधावी है और सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे हैं।  वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पात्रता की शर्तें निम्न प्रकार हैं

 1. उम्मीदवार कक्षा 7 में कम से कम 55% या समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण हो( एससी / एसटी ( SC/ST) के उम्मीदवार को अंको में 5% की छूट दी गई है ) तथा कक्षा आठ में नियमित छात्र के रूप में अध्यनरत हो।

 2. उम्मीदवार सरकारी/ स्थानीय निकाय / सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में अध्ययन कर रहा हो। जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, निजी विद्यालय, राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय जहां बोर्डिंग, लॉजिंग और शिक्षा की सुविधाएं प्रदान की जाती है। ऐसे सभी संस्थानों के छात्र इस छात्रवृत्ति  के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे।

3 . छात्र / छात्रा के अभिभावक/ संरक्षक की वार्षिक आय ₹ 150000 से अधिक नहीं होनी चाहिए ।

4. छात्र / छात्राओं को छात्रवृत्ति कक्षा 12 तक जारी रखने के लिए कक्षा 8, 9 व  11 में 55% अंक या समकक्ष ग्रेड तथा कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 60% अंक या समकक्ष ट्रेड से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।  सभी कक्षाओं में एससी और एसटी (SC/ST ) वर्ग के छात्र छात्राओं को 5% अंक की छूट प्रदान की गई है।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

छात्रवृत्ति के लिए चयन परीक्षा में आवेदन फॉर्म करने के लिए निम्न दस्तावेज आवश्यक है:

 1 कक्षा 7 की अंक तालिका

 2 उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग हेतु )

 3 अभिभावक / संरक्षक  वार्षिक आय  का प्रमाण पत्र (1.50 से कम का )

4 उम्मीदवार का मूल निवास प्रमाण पत्र 

5 आधार कार्ड 

अधिक जानकारी के लिए https://dsel.education.gov.in/nmmss

NMMS का परीक्षा पैटर्न 

National Means cum Merit Scholarship ( नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप ) के चयन हेतु प्रत्येक राज्य व केंद्र शासित प्रदेश अपनी नोडल एजेंसी के माध्यम से राज्य स्तर पर चयन परीक्षा का आयोजन करवाता है। इस चयन परीक्षा के दो भाग होते हैं :

1 मानसिक क्षमता परीक्षण (MAT)

2. शैक्षणिक योग्यता परीक्षण (SAT)

 MAT और SAT दोनों भागों में कुल 180 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होते हैं। प्रत्येक भाग में 90 प्रश्न हल करने होते हैं इन प्रश्नों को हल करने के लिए 180 मिनट का समय दिया जाता है। विशेष आवश्यकता वाले परीक्षार्थियों को प्रश्न हल करने के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय मिलता है। परीक्षा का पैटर्न और पाठ्यक्रम साक्षरता और स्कूल शिक्षा विभाग भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों पर आधारित होता है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान NMMS EXAM 2022

मानसिक क्षमता परीक्षण (MAT)

MAT में 90 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसके माध्यम से विद्यार्थी की तर्क क्षमता और आलोचनात्मक सोच का परीक्षण किया जाता है। अधिकांश प्रश्न समानता और समानता संख्यात्मक संखला पैटर्न धारणा आंकड़ों पर आधारित प्रश्न आदि विषयों पर आधारित होते हैं। 

शैक्षणिक योग्यता परीक्षण (SAT)

 SAT में भी 90 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्नों का स्तर कक्षा 7 व 8 के विज्ञान सामाजिक विज्ञान और गणित विषय के स्तर के समकक्ष होता है। 

परीक्षा उत्तीर्ण होने के नियम व शर्तें 

छात्रवृत्ति में चयन के लिए प्रत्येक राज्य जिलावार और श्रेणीवार पात्रता का निर्धारण करता है। इसलिए छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए मेरिट में आना आवश्यक है। प्रत्येक उम्मीदवार को चयन परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए SAT और MAT दोनों में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। एससी एसटी की उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति लाभ लेने के लिए न्यूनतम कट ऑफ 32% निर्धारित किए गए हैं ।

एनएसपी (National Scholarship Portal) पर आवेदन 

जो उम्मीदवार National Means cum Merit Scholarship की चयन परीक्षा उत्तीर्ण करके मेरिट में स्थान बना लेता है। उसे अपनी छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल एनएसपी के माध्यम से आवेदन करना होता है।  एक बार आवेदन करने के बाद उम्मीदवार आगामी वर्षों में अपने आवेदन का नवीनीकरण कर सकता है। एनएसपी पर किए गए आवेदनों को विद्यालय स्तर पर नियुक्त इंस्टीट्यूट नोडल ऑफिसर (INO) द्वारा प्रमाणित करने के बाद आवेदन जिला स्तर द्वारा प्रमाणित किया जाता है। उसके बाद उम्मीदवार की बैंक अकाउंट में छात्रवृत्ति की राशि जमा हो जाती है। 

गरीब और जरूरतमंद और जी भर के छात्र छात्राओं के लिए एक बहुत अच्छी योजना है। इस National Means cum Merit Scholarship छात्रवृत्ति के साथ-साथ छात्र छात्रा सरकार द्वारा दी जा रही अन्य छात्रवृत्ति के लिए भी पात्र होता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments